पृष्ठ:इतिहास तिमिरनाशक भाग 2.djvu/१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
॥इतिहास तिमिरनाशक॥
ITIHAS TIMIRNASAK.

_______

HISTORY OF INDIA,

IN THREE PARTS,

BY RAJA SIVAPRASAD, C.S.I.

Fellow of the University of Calcutta, and late Inspector of the Second Circle, Department Public Instruction, North-Western I'rovinces and Oudh.

______

तीन हिस्सों में

मुताबिक हुक्म जनाब नव्वाब अनरबल लेफ्रिनेंट गवर्नर बहादुर ममालिक शिमाल व मग़रिब और चीफ कमिश्नर अबध

राजा शिवप्रसाद सितारहिन्द (१) ने बनाया

_______

दूसरा हिस्सा

PART II.

इलाहाबाद सरकारी छापेख़ाने में छापा गया था विद्यार्थियों के लाभके लिये

लखनऊ

मुंशी नवलकिशोर के छापेख़ाने में छपा

जून सन १८८८ ई॰॥

इसकिताबकी रजिस्ट्री नं॰५०३ मवर्रुखै २२ जुलाई सन् १८८७ ई॰ में हुई है इसलिये इस छापेख़ाने की आज्ञाबिना कोई छापनेका अधिकारी नहीं है॥

2nd edition, 1500 copies.
दूसरी बार १५०० पुस्तकें
Price, per copy, 3 anpas
मोल की पुस्तक ८) आने