सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कांग्रेस-चरितावली.djvu/६८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

42 कांग्रेस-चरितावलो। कलकत्ते में प्रतिवर्ष 'शिवाजी उत्सव' बड़ी धूमधाम के साथ होता है। देश में वीर पूजा की महिमा और उसके करने से क्या लाभ होता है इस पर आप व्याख्यान देकर लोगों को यहुत ही अच्छी तरह समझाते हैं। आजकल स्वदेश वस्तु प्रचार के काम में आप लगे हैं स्वदेशी बनी हुई चीजों का व्यवहार करने से देश को क्याक्या लाभ हैं इस यात को श्राप बहुत ही उत्तम प्रकार से लोगों को यतलाते हैं। अभी हाल ही में आपने कलकत्ते के टाउन हाल में १०,१२ हजार आदमियों के सामने स्वदेशी वस्तुओं के बरतने और विदेशी वस्तुओं के त्यागने में क्या लाभ हैं इस पर बहुत ही अच्छा व्याख्यान दिया। श्रोताओं पर आप के व्याख्यान का बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा । इस समग आप की प्रायु ६० वर्ष के लगभग है परन्तु तो भी आप युवा पुरुषों की तरह देश सेवा का कार्य बड़े उत्साह के साथ करते हैं।