यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अंक १, दृश्य १
१―क्यो कामना, क्या स्वस्थ नहीं हो ?
२―आहा । बेचारी कुम्हला गई है।
३―धूप मै क्यो देर से बैठी है । चल- कामना―मै नहीं चाहती कि तुम लोग मुझे तंग करो । मै अभी ठहरूँगी ।
२―दुलारी कामना, तू क्यो अप्रसन्न है?
३―प्यारी कामना, तू क्यो नही घर चलती?
१―काम जो करना होगा । (सँभलकर) अच्छा कामना, जब तक तेरा मन ठीक नहीं है, तेरा काम मैं ठीक कर दिया करूँगी।
२―तेरा कपास मै ओट दिया करूँगी।
३―सूत मै कात लिया करूँगी।
१―बुनना और पीने का जल भरना इत्यादि मै कर दूंगी। तू अपना मन ठीक कर, चित्त का चैन दे। कामना, तेरी-सी लड़की तो इस द्वीप-भर मे कोई नहीं है।
कामना-क्या मै रोगी हूँ जो तुम लोग ऐसा कह रही हो ? मै किसी का उपकार नहीं चाहती।
तुम सब जाओ, मै थोड़ी देर मे आती हूँ।
३