सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कुछ विचार - भाग १.djvu/२८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
: २१ :
:: कुछ विचार ::
 

हलका करना था, तब तक इसके लिए कर्म की आवश्यकता न थी। वह एक दीवाना था जिसका ग़म दूसरे खाते थे; मगर हम साहित्य को केवल मनोरंजन और विलासिता की वस्तु नहीं समझते। हमारी कसौटी पर वही साहित्य खरा उतरेगा, जिसमें उच्च चिन्तन हो, स्वाधीनता का भाव हो, सौन्दर्य का सार हो, सृजन की आत्मा हो, जीवन की सचाइयों का प्रकाश हो,––जो हममें गति और संघर्ष और बेचैनी पैदा करे, सुलाये नहीं; क्योंकि अब और ज़्यादा सोना मृत्यु का लक्षण है।



['प्रगतिशील लेखक संघ' के लखनऊ अधिवेशन में सभापति
के आसन से दिया हुआ एक भाषण।]