सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:कुछ विचार - भाग १.djvu/९६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
:८९:
::कुछ विचार::
 


आज उन्नति नहीं करता, तो इसका कारण यही है कि हमने साहित्य-रचना के लिए कोई तैयारी नहीं की। दो-चार नुस्ख़े याद करके हकीम बन बैठे। साहित्य का उत्थान राष्ट्र का उत्थान है और हमारी ईश्वर से यही याचना है कि हममें सच्चे साहित्य-सेवी उत्पन्न हों, सच्चे तपस्वी, सच्चे आत्मज्ञानी!