सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:ग़दर के पत्र तथा कहानियाँ.djvu/४३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

गदर के जिंदा है। मुझे गरीब पिता थारन हिल का खेद है, वह अच्छा वादा था। उत्तरी-पश्चिमी भाग में हमारे पास अफसर कम रह गए हैं। मि० कालविन पेचिश से कष्ट पा रहे हैं। उन्होंने मौका मिलते ही चले जाने का निश्चय कर लिया है, और मैं अपने प्रबंध को पूर्ण रूप से पुनः ठीक करने को तैयार हूँ, परंतु कह नहीं सकता कि आई० पी० बाट एग्जेक्यूटिव ( कार्यकर्ताओं) के हाथ मजबूत करेंगे या नहीं। मेरे आदमियों ने कभी-कभी मि० वारेस का जिक्र किया है, और वह सदा उनकी कुशल. क्षेम जानने के इच्छुक रहते हैं । आपकाविश्वासी- एच० एच० प्रेट हेड