पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/१५७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

बारहवां अध्याय संदेश देते हुए, मैंने यह बात कही थी कि भारत की भविष्य वैध उन्नति के लिये इस सभा की स्थापना की बड़ी आवश्यकता है। यद्यपि दस वर्ष का समय किसी भी के जीवन में बहुत थोड़ा समय है, परंतु इन दस वर्षों में केवल भारत में ही नहीं, ब्रिटिश कामनवेल्थ के प्रत्येक राष्ट्र में राष्ट्रीय भावनाओं और आकांक्षाओं का विशेष तीव्रता से विकास हुआ है। यह विकास दस वर्षों के भीतर ही हुआ, यह बात बिल्कुल असाधारण "इस युग के मनुष्यों के लिये यह काई आश्चर्य की बात नहीं कि आज. से दस वर्ष पहले जिन विधानों का प्रारंभ हुआ था, उनके फलों की जाँच करने आर भविष्य के लिये और प्रबंध करने का समय इतना शीघ्र आ गया है। ऐसी ही जाँच के लिये मैंने साइमन कमीशन भेजा था, और उसके परिश्रम का परिणाम आपके सामने है । उसके साथ ही कुछ और सामग्री भी प्राप्त की जा सकी है। आपके सामने जो महान् समस्या आई है, उसे हल करने में आप लोगों ने उस सामग्री से। काम लिया है, और ले सकते हैं। आपने जिस महत्त्वपूर्ण काम में हाथ लगाया है, उसके संबंध में आप लोगों की बातचीत पर तमाम ब्रिटिश कामनवेल्थ का भविष्य कितना निर्भर है, यह आप लोगों में से प्रत्येक जानता है। इसी सामूहिक उपयोग के कारण मैं यह कहने को प्रेरित हो रहा हूँ कि ये बड़े ही शुभ लक्षण हैं कि आज ब्रिटिश-कॉमनवेल्थ के प्रत्येक उपनिवेश में हमारी सर-