पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/२४१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

सोलहवां अध्याय २२३ "राउंडटेबल-कान्स के प्रतिनिधि, कान्फ्रेंस की बैठक के अंत में, सम्राट् के प्रति कृतज्ञता-प्रकाश करते हैं। यदि कान्स के दरमियान में एक दुःख-जनक घटना न हो जाती, तो समाद अधिक दिलचस्पी से हिस्सा ले सकते । हम अब कान्स के आखिरी हिस्से में आ गए हैं। मुझे विश्वास है कि मैंने अपने जीवन में कभी इतने अभिमान से किसी कान्स का सभापतित्व नहीं किया, जितना इस कान्फ्रेंस का । (खुशी) "जब मैंने पहले आपके सामने भाषण दिया था, तभी मैंने श्रापको विश्वास दिलाया था कि आप हमारे भाई-बंधु बन कर आए हैं, और आपको किसी खास दर्जे के लिये अपील करने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि मेरा और अन्य पार्लमेंटरी सदस्यों का इस कान्फ्रेंस के प्रारंभ से ही यह खयाल रहा है कि हम यहाँ इसी उद्देश्य से इकट्ठो हुए हैं कि हिंदोस्तान के लिये सेल्फ गवर्नमेंट (स्व-शासन) प्राप्त करने के उपायों पर सलाह करें। साइमन कमीशन "जबमार्ले मिंटो सुधारों की स्थापना की गई थी, तो इन सुधारों में केवल गवर्नमेंट-मशीनरी की ही चर्चा नहीं थी, बल्कि भविष्य में उन्नति के लिये प्रतिज्ञा भी थी । जब मांग्टेयू-चेम्सफोर्ड- स्कीम लागू हुई थी, तो उसमें केवल शासन-व्यवस्था ही नहीं थी, बल्कि भविष्य में उससे अधिक की प्रतिज्ञा भी थी। साइ- मन-कमीशन की योजना उसी प्रतिज्ञा-पूर्ति के लिये की गई थी।