पृष्ठ:गोल-सभा.djvu/२५७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

सत्रहवाँ अध्याय २३६ महात्माजी की ११शत (१) विनिमय (एक्सचेंज) की दर १ शिलिंग ४ पेंस की हो। (२) नमक-कर एकदम उठा दिया जाय । (३) जमीन का लगान बहुत ज्यादा और गैर-वाजिब है। इसलिये वह कम-से-कम वर्तमान लगान का आधा कर दिया जाना चाहिए। उस पर लोकप्रिय अथवा जनता द्वारा निर्वा- चित व्यवस्था का अधिकार रहना चाहिए। (४) तुरंत ही मादक द्रव्यों का निषेध हो जाना चाहिए। (५) ब्रिटिश तथा भारतीय सैनिकों की संख्या घटाकर आधी कर दी जानी चाहिए। (६) सरकारी ऋण तथा विदेशियों के प्रति की जानेवाली रियायत की जाँच करने के लिये एक निरपेक्ष प्रतिनिधि-मंडल कायम किया जाना चाहिए। (७) हाजी के जहाजी बिल समर्थन भारत सरकार द्वारा होना चाहिए। (८) सभी विदेशी कपड़ों पर संरक्षण-कर लगाया जाना चाहिए। (६) हत्याकारियों अथवा हत्या की चेष्टा करनेवाले राजबंदियों के सिवा अन्यान्य सभी राजबंदियों को तुरंत ही छोड़ देना चाहिए, और सभी निर्वासित राजबंदियों को स्वदेश लौट आने की आज्ञा दी जानी चाहिए। इसी प्रकार हत्या-संबंधी