सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:जमसेदजी नसरवानजी ताता का जीवन चरित्र.djvu/८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

जमसेदजी नसरवानजी

ताता का

जीवन चरित्र।

पहला अध्याय।

जन्म और आरंभकाल।

धर्मवीर, कर्मवीर, दानवीर, दयावीर, राजभक्त, देशभक्त महात्मा जमसेदजी नसरवानजी ताताका जन्म सन् १८३९ ई॰ में बड़ौदा राज्यके नवसारी गांवमें हुआ था। धन्य था वह दिन और धन्य थी वह घड़ी और सबसे बढ़कर धन्य था बड़ौदा राज्य जिसने ऐसे महापुरुष को अपनी भूमिमें जन्माया। बड़ौदा राज्यके और उपकारोंके साथ साथ हम उसके इसलिये भी कृतज्ञ हैं कि उसके नवसारी गांवमें हिन्दुस्तान की कला और कारीगरी, उसके उद्योग और आर्थिक उन्नतिमें नई जान डालने वाला महापुरुष पैदा हुआ।

नवसारी हजार वर्षसे अधिक समयसे पारसी पुरोहितोंका