पृष्ठ:दुर्गेशनन्दिनी द्वितीय भाग.djvu/९३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

मगास्थनीज।

इतिहास प्रकाशक समिति द्वारा प्रकाशित !

भारत वर्ष के लगभग२३०० वर्ष के पुराने वृत्तान्त के जानने का शौक है तो इस यात्री के लिखे वृत्तान्ता को पढ़िये मूल्य ।।)

संसार।

यह सामाजिक उपन्यास बङ्गाल के मशहूर लेखक सर बमेशचन्द दत्त लिखित पुस्तक का हिन्दी अनुवाद है। इस में मारत वर्ष के घरेलू सामाजिक अवस्था का पूरा खाका बड़ी उत्तमता से खींचा है और साथ ही सुधार की ऐसी जहरत जिनका सामना हमारे देश के लोगों को नित्य प्रतिदिन पड़ता है खूब दिखलाया है। ऐसे उपन्यास अच्छी रुचि पैदा करते हैं तथा अपने देश की अवस्था पर ध्यान दिलाते हैं माशा है कि आपलोग लाभदायक उपन्यासों को पढ़कर अच्छे उपन्यासों के छपने का साहस दिलावेगे मूल्य १)

फुटवाल का खेल ।

यदि आप लड़कों को खेल सिखलाना चाहते हैं या फुटवाल के नियमों को बतलाना चाहते हैं तो यह पुस्तक सबों को आवश्य दीजिये । मल्य -)।।

बनिता विनोद ।

'स्त्री शिक्षा के प्रेमियों को शुभ सम्बाद

काशी नागरी प्रचारिणी सभा ने स्त्रियों के पढ़ने की क्षम पुस्तकों का समाव देखकर महाराजा साहब भिनगा के प्रस्ताव और सहायता से एक अति शिक्षादायक "अनिता विनोद" नाम की पुस्तक छपवाई है। १६ उपयोगी विषय, हिन्दी के १२ चुने हूए लेखकों की लिखी हुई और शाबू श्यामसुन्दर दास बो०९ बारा सम्पादित है। दूसरी बार छपी है। मूल्य केवट =)