पृष्ठ:परिवार, निजी सम्पत्ति और राज्य की उत्पत्ति.djvu/२५३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

क्लाइस्थीनील (Cleisthenes)-~एथेन्स के राजनीतिज्ञ; ५१०-५०७ ई० में उन सुधारों को सम्पन्न किया, जिनका उद्देश्य कबायली व्यवस्था के अवशेषों को मिटाना तथा दास-स्वामित्व के आधार पर जनवाद की स्थापना करना था। -१४६ क्लौडिया (Claudia)- रोम के पेट्रीशियनों का एक कुलनाम । - विक्टोलिया (Quinctilia)- रोम के पेट्रीशियनों का एक कुलनाम।- १५६ गायस (Gaius) ( ईसवी की दूसरी शताब्दी)- रोम के न्यायशास्त्री, रोमन कानुन संबंधी एक पुस्तक के संकलनकर्ता।-७३ गेटे, जोहान वोल्फगाग (Goethe, Johann Wolfgang) (१७४६-१८३२)- जर्मनी के महाकवि तथा विचारक ।- ४८-४६ ग्रिम, जैकब (Grimm Jacob) (१७८५-१८६३)-प्रसिद्ध जर्मन भाषाविज्ञानी ; जर्मन भाषा के इतिहास से और कानून , पुराण तथा साहित्य से भी संबंधित कृतियो के रचयिता ।-१७५ ग्रेगरी, दूर्स के ; गेोनियस फ़्लोरेंटियस (Gregory of Tours; Georgius Florentius) (अनुमानतः ५४०-५६४ ई०)- ईसाई पादरी, धर्मशास्त्री और इतिहासकार ; ५७३ से तूर्स के बिशप ) 'फेंक जन का इतिहास' तथा 'चमत्कार-सप्तक' नामक पुस्तकों के रचयिता ।- १७६ प्रोट, जार्ज (Grote, George) (१७६४-१८७१) - अंग्रेज पूजीवादी इतिहासकार, बृहद्ग्रथ 'यूनान का इतिहास' के रचयिता ।- १२७.१३१ ग्लंडस्टन, विलियम एवर्ट (Gladstone, William Ewart) (१८०६- १८९८)- अग्रेज़ राजनीतिज्ञ , १६ वी शताब्दी के उत्तरार्द्ध में लिबरल पार्टी के नेता, प्रधानमंत्री (१८६८-१८७४, १८८०-१८८५ १९८६, १८६२-१९६४)।-१३४ जिरो-त्यूलों, अलेक्सिम (Giraud Teulon, Alexis) (जन्म १८३९)- जेनेवा में इतिहास के प्राध्यापक , आदिम समाज के इतिहास से संबंधित पुस्तको के रचयिता ।-२४, २७, ४२, ७७ जुगेनहाइम, सेमुएल (Sugenheim, Samuel) (१८११-१८७७) -जर्मन इतिहामकार- ६६ झुरिता, अलोमो (Zurita, Alonso)-१६वी शताब्दी के मध्य में मध्य अमरीका मे रहनेवाले एक स्पेनी अधिकारी।-७६ २५१