पृष्ठ:प्रबन्ध पुष्पाञ्जलि.djvu/५६

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
४६
प्रबन्ध-पुष्पाञ्जलि

बीमारी का उपद्रव अधिक नहीं, दूसरे मद्रास से बहुत लोग वहाँ आ कर बस गये हैं। वहाँ की जमीन बहुत उपजाऊ है। खेती की अवस्था सन्तोष-जनक है। गत दो वर्षों में वहाँ बहुत अच्छी उपज हुई। तेल के कारोबार में विशेष उन्नति हुई। व्यापार बढ़ा है। मज़दूरी भी पहले की अपेक्षा बहुत बढ़ गई है। देश का स्वास्थ्य साधारणतः अच्छा है।

ऊपर लिखी हुई बातों के आधार पर पाठकों को मनुष्य-गणना की रिपोर्ट पर विचार करने से कितनी ही ऐसी बातें मालूम हो सकती हैं जिन से देश और समाज के कु-संस्कार-निवारण और उन्नति-साधन में सहायता मिल सकती है।

मनुष्य-गणना के काग़ज़ों में एक खाना विवाह सम्बन्धी जाँच के लिए रहता है। उम्र-वाले खाने के साथ उस का मुकाबला करने से यह जाना जा सकता है कि किस प्रान्त में किस उम्र तक ब्रह्मचर्य का नियम पाला जाता है। इस पर अच्छी तरह विचार करने से प्रत्येक प्रान्त के आदमियों के बल, बुद्धि, साहस आदि तथा आयु और नैरोग्य आदि का भी अन्दाज़ा लगाया जा सकता है।

विधा-सम्बन्धी खाने को देखने से यह जाना जा सकता है कि किस प्रान्त में शिक्षा का कैसा प्रचार है