सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:प्रसाद वाङ्मय खंड 3.djvu/५४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

________________

तारा क्रोध और ग्लानि से फूल रही थी। निराशा और अन्धकार में विलीन हो रही थी। गाड़ी दूसरे स्टेशन पर रुकी। सहसा यात्री उतर गया। मगलदेव कर्तव्य-चिन्ता में व्यस्त था। ताग भविष्य को कल्पना कर रही थी। गाडी अपनी धुन म गम्भीर तम का भेदन करती हुई चलने लगी।