सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:बीजक.djvu/१

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
बीजक कबीर साहब ।

( कबीरसाहबकीकथा, मूल रमैनी तथा बघेलबंशागम निर्देश )

साकेतवासी श्रीमन्महाराजाधिराज श्रीमहराज श्रीविश्वनाथ }सिंहजूदेव

बहादुर कृत पाखण्डखण्डनी टीका सहित ।

जिसको

बघेल कुछ तिलक श्री १०८ श्री महाराजाधिराज रीवाँधिपति

बान्धवेश श्री सीतारामकृपापात्राधिकारी श्री सर्

वेंकटरमण रामानुजप्रसादसिंहजूदेव

बहादुरकी आज्ञानुसार;

"श्रीवेंकटेश्वर’ ( स्टीम् ) यन्त्रालयाध्यक्ष

खेमराज श्रीकृष्णदासने

स्वामि युगलानन्द कबीर पंथी भारत पथिक द्वारा शुद्धकराय,

मुद्रितकर प्रसिद्ध किया।

_________

बंबई.

संवत् १९६१, शके १८२६.

____________________________________

पुनर्मुद्रणादि सर्वाधिकार "श्रीवेंटेश्वर" प्रेसाध्यक्षने स्वाधीन रक्खा है।