सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:भामिनी विलास.djvu/७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

भूमिका। तथा नूतनग्रंथका वाचन आरंभ करनेके पहिले ग्रंथकारका इस त्रि, उसका काल, ग्रंथनिरमाणकारण इत्यादि विषयोंके जग उत्कंठा सर्व रसज्ञ वाचकोंके मनमें स्वभावतः आविर्भूत वाः । परंतु, भारतवर्षमें कवियों, राजाओं तथा अपर प्रसिद्ध के जीवनचरित्र लिखनेकी विशेष परिपाटी प्राचीनकालमें न से, वाचकोंकी मनस्तृप्ति इस विषयमें कहां तक सुफल होती है है, बहुधा सर्वग्रंथवाचकसमूहको विदितही है । इतिहास के मि और उसके ग्रंथनकी प्रथा हमारे पूर्वज न जानते थे यह कहना ग्य नहीं, क्योंकि, 'राजतरंगिणी, ! ' श्रीहर्षचरित । 'विक्रमा- देवचरित ? आदिक इतिहास गीर्वाण भाषामें अद्यापि विद्यमान हैं। राजतरंगिणी' में काश्मीर देशका इतिहास है, इसमें भिन्न भिन्न । पंडितोंने अकवर वादशाहके समयतकका भली भांति वर्णन किया है। दूसरे दो अपने अपने नामके राजाओंके चरित्रदर्शक हैं और अनुक्रम से ' वाणभदृ । और — विल्हण ' के रचेहुए हैं। 'इतिहास' शब्दमें जिनका समावेश होसके ऐसे केवल यही ग्रंथत्रय मेरे अव- लोकनमें आये हैं । हमारे पूर्वजोंने कितने और कौन कौन ऐतिहा- सिक ग्रंथ निर्माण किए इसका पता लगाना इस समयमें बहुधा. असंभव होगया है । प्रस्तुत कालमें इस विषयके ग्रंथोंके उपलब्ध न होनेका कारण या तो अनेक मतांतरवालोंके द्वारा या अन्यदेशीय राज्यसत्तात्मक फेर फारके संचारसे नष्ट होजाना है। अथवा यह कहना भी कुछ अंश अयोग्य न होगा कि हमारा देश पूर्वकालमें स्वतंत्रावस्थानमें रहा और इसी से वर्णन योग्य चमत्कारिक कथा हमारे संस्कृत विद्वानोंको न मिली कि जिससे वे किसी मनोहर