पृष्ठ:भारतवर्ष का इतिहास.djvu/२१८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
आगरा-अवध संयुक्त प्रदेश के लिये उपयोगी किताबों की फहरिस्त।
हिस्टरी।

भारतवर्ष का इतिहास, पहिला भाग, ई. मार्सडेन और लाला सीताराम रचित, १० आना।

भारतवर्ष का इतिहास, दूसरा भाग, ई. मार्सडेन और लाला सीताराम रचित, ८ आना।

हिन्दुस्तान के इतिहास की सरल कहानियां (मानचित्र और चित्र समेत) १० आना।

मिड्ल वर्नेक्युलर हिस्टरी रीडर, ई. मार्सडेन बी. ए. का बनाया, ऊर्दू और हिन्दी प्रत्येक ५ आना।

जिओग्राफी।

जिओग्राफी, संयुक्त देशकी ३रे और ४थे क्लासों को लिये, बाबू हरनाम दास बी. ए. की बनायी सचित्र और अङ्कित रंगीन मानचित्र, संयुक्त देश के लिये, हिन्दी और ऊर्दू प्रत्येक ४ आना।

फिज़िकल ट्रेनिंग।

ए टेक्स्टबुक अव् फिज़िकल ड्रिल, हिन्दुस्तान के स्कूलों के आवश्यकीय द्रव्य विशेषरूप से अङ्कित हैं। जे. सी. कैमस्टर और जी. आर. काए का बनाया। १० आना। (ऊर्दू और हिन्दी में भी)।

मैकमिलन हिन्दी ग्रामार।

भाषा सरल व्याकरण, पार्ट १, १ आना; पार्ट २, २ आना।

मैकमिलन डिगलट ग्रामार, हिन्दी-इङ्गलिश, बुक १—शब्द भेद, ३ आना; बक २—सरल पदपरिचय, ४ आना।

मैकमिलन ऊर्दू ग्रामार।

तसहील उल् कावाएद, सम्पूर्ण संशोधित और परिवर्द्धित। ए. सी. मुकर्जि बी. ए. का बनाया, पार्ट १, २ आना; पार्ट २, ३ आना।

कावाएद-इ-उर्दू मौलवी महम्मद हबीबुल्ला एम. ए. का बनाया, पार्ट १, १ आना; पार्ट २, ३ आना।

मैकमिलन डिगलट ग्रामर, ऊर्दू-इङ्गलिश, बुक १—शब्द भेद, ४ आना बुक २—सरल पदपरिचय, ४ आना।


Hindi History of India, Pt. I.––Marsden and Sitaram––Price 10 annas.