यह पृष्ठ प्रमाणित है।
४६१
भारतदुर्दशा
(निर्लज्जता *[१] आती है)
निर्लज्जता--मेरे आछत तुमको अपने प्राण की फिक्र। छिः छिः !' जीओगे तो भीख माँग खाओगे। प्राण देना तो कायरों का काम है। क्या हुआ जो धन-मान सब गया “एक ज़िंदगी हज़ार नेआमत है।" (देखकर) अरे सचमुच
बेहोश हो गया तो उठा ले चले। नहीं-नहीं, मुझसे अकेले न उठेगा। (नेपथ्य की ओर) आशा ! आशा ! जल्दी आओ।
(आशा †[२] आती है)
निर्लज्जता--यह देखो भारत मरता है, जल्दी इसे घर उठा ले चलो।
आशा--मेरे आछत किसी ने भी प्राण दिया है? ले चलो, अभी जिलाती हूँ।
(दोनों उठाकर भारत को ले जाती हैं)
_____