वासना सत्य है तो अंतर्गति जाननेवाली सतीकुल-सरोजिनी भगवती भवानी हमारी भावना अवश्य पूर्ण करेगी।
मन बच कर्म से जो हमारी भक्ति पति के चरणारविंद में
है तो वे हमको अवश्य ही मिलेंगे। अथवा न भी मिलें
तो इस जन्म में तो दूसरा पति हो नहीं सकता। स्त्रीधर्म
बड़ा कठिन है। जिसको एक बेर मन से पति कहकर वरण
किया उसको छोड़कर स्त्री-शरीर की अब इस जगत् में
कौन गति है। पिता-माता बड़े धार्मिक हैं। सखियों के
मुख से यह संवाद सुन कर वह अवश्य उचित ही करेंगे।
वा न करेंगे तो भी इस जन्म में अन्य पुरुष अब मेरे हेतु
कोई है नहीं। (अपना वेष देखकर) अहा ! यह वेष मुझको
कैसा प्रिय बोध होता है। जो वेष हमारे जीवितेश्वर धारण
करें वह क्यों न प्रिय हो। इसके आगे बहुमूल्य हीरो के हार
और चमत्कार-दर्शक वस्त्र सब तुच्छ हैं। वही वस्तु प्यारी
है जो प्यारे को प्यारी हो। नहीं तो सर्वसंपत्ति की मूल-कारण-स्वरूपा देवी पार्वती भगवान् भूतनाथ की परिचर्या
इस वेष से क्यों करतीं? सतीकुलतिलका देवी जनक-नंदिनी को अयोध्या के बड़े-बड़े स्वर्ग-विनिंदक प्रासाद और
शचीदुर्लभ गृह-सामग्री से भी वन की पर्णकुटी और पर्वतशिला अति प्रिय थीं, क्योंकि सुख तो केवल प्राणनाथ की
चरणपरिचर्या में है। जब तक अपना स्वतंत्र सुख है तब
पृष्ठ:भारतेंदु नाटकावली.djvu/६७९
दिखावट
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
१८४
भारतेंदु-नाटकावली