पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/५११

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
९१५
भारतीय उद्योग धन्धों का सर्वनाश

भारतीय उद्योग धन्धों का सर्वनाश ६१५ पूछा गया कि क्या हिन्दोस्तानी पहले बिलकुल शराब नहीं पीत थे ? उसने जवाब दिया-मैं समझता हूँ, कि बहुत ही कम । पूछा गया-क्या शराब पीना उनके धर्म के विरुद्ध नहीं है ? जवाब मिला-मुझे नहीं मालूम कि उनके धर्म के विरुद्ध है या नहीं, किन्तु उनकी आदतों के विरुद्ध अवश्य है ; वे खुले तौर पर शराब नहीं पीत। किन्तु जब कभी पीते हैं तो उनका पीना धर्म के विरुद्ध हो या न हो उनके यहाँ के सामाजिक रिवाज के विरुद्ध अवश्य होता है ।"* दूसरे अंगरेज़ गवाहों ने भी बड़े हर्ष के साथ बयान किया कि यूरोपियनों के संसर्ग से भारतवासियों में शराब पीने की आदत और यूरोप के ऐश आराम के और अन्य दिखावटो सामान खरीदने

  • Mr Bracken before the Commons' Committee on 24th March, 1832-

"Liquors in Call utta are now consumed in large quantitues bv natives 'who can afford to purchase them ' In answer to another question - " I heard from a native shopkeeper in Calcutta, who is one of the largest retail shopkeepers, that his rustomers for wines, and brandv, and beer, were princially natives " Ouestion -What should vou sav was the tavourite wine among the -natives " Champaigne " Question - Formerly did ther not consume any wme. " Very little, I believe ' Question --Is It uot contrary to their religions "I do not know whether it is contrary to their rehgion, but it is con- trary to their habits , it is not done openly, but when done at is a Violation of their custom rather than of their rehgion"