पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज (दूसरी जिल्द).djvu/७१८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
१११४
भारत में अंगरेज़ी राज

२११४ भारत में अंगरेज़ी राज 'पाउण्ड सालाना और दिए जाते थे। इतिहास लेखक विलसन ने साफ़ लिखा है कि कोई विशेष कार्य इस पद के लिये न था, जिसके लिये एक नए श्रादमो को इतनी बड़ी तनखाह दी जाती। लॉर्ड मैकॉल का काम भारतवासियों के लिए कानून बनाना था ; किन्तु वह न भारतवर्ष की कोई भाषा भारत के धार्मिक जानता था और न भारतवासियों के इतिहास, और सामाजिक MITI उनके रस्मो रिवाज इत्यादि से ही परिचित था। ___ भारतवासियों, भारत की धार्मिक और सामा- 'जिक संस्थानों और समस्त भारतीय चीज़ों से उस घृणा थी। मैकॉले भारतवासियों को अंगरेज़ो शिक्षा देने और अंगरेज़ी के माध्यम द्वारा शिक्षा देने का पक्षपाती था । किन्तु इसमें उसका उद्देश भारतवासियों का उपकार करना न था। उसका स्पष्ट उहंश था भारतवासियों में से राष्ट्रीयता के भावों को मिटा कर अंगरेज़ी शासन को चिरस्थायी करना । सन् १८३६ में अपने बाप के नाम 'एक पत्र में उसने लिखा कि-"मुझे पूर्ण विश्वास है कि यदि हमारी शिक्षा को योजनाओं के अनुसार कार्य होता रहा, तो श्राज से तीस वर्ष के बाद बङ्गाल के बाइज़्ज़त लोगों में एक भी मूर्ति- पूजक न रहेगा।" इस पर 'दी इण्डियन डेली न्यूज़' का अंगरेज़ सम्पादक लिखता है- "xxx लॉर्ड मैकॉले की जीत वास्तव में भारतवासियों के धार्मिक और सामाजिक जीवन को नाश करने के स्पष्ट सक्कल्प की जीत थी।"

  • "Lord Macaulav's triumph

was really the triumph of a