यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
पुस्तक प्रवेश अंगरेज़ी राज से पहले :- - लेखक की कठिनाइयां इतिहास कला इस समय की इतिहास कला बहुत दर्जे तक आजकल की यूरोपीय सभ्यता की पैदा की हुई है। प्राचीन चीन,भारत, ईशन, मिश्र इत्यादि में भी यह कला थोड़ी बहुत मौजूद थी। इनमें से हर देश में उस देश की पुरानी सभ्यता का थोड़ा बहुत लिखा हुआ इतिहास मिलता है। प्राचीन यूनान और रोम में इस कला ने और उन्नति की । अनेक यूनानी और रोमन विद्वानों के उस समय के लिखे हुए इतिहास आज तक प्रमाण माने जाते हैं । इसके बाद अरबों का समय आया और, जहाँ तक इस कला को वैज्ञानिक ढंग से उन्नति देने और इतिहास की सच्चाई को कायम रखने का प्रश्न है,