पृष्ठ:भारत में अंगरेज़ी राज - पहली जिल्द.djvu/५०३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
२३७
मीर जाफर की मृत्यु के बाद

से समय समय पर टपकती रहती है। वैज्ञानिकों की राय है कि न लाल बूँदों के टपकने की वजह पत्थर के अन्दर की कुछ रासायनिक विशेषता है। किन्तु बंगाल में यह एक आम किम्ब- दन्ती है कि भारतीय नवाबी के पतन और अंगरेज़ कम्पनी की सत्ता के प्रारम्भ पर मुर्शिदाबाद का सूना और निर्जीव तख़्त अभी तक खू़न के आँसू बहाता रहता है। जो हो, नवाबी के पतन के साथ साथ बंगाल और वहाँ की प्रजा की इस हृदय विदारक अवस्था को देखते हुए पूर्वोक्त किम्वदन्ती आश्चर्यजनक प्रतीत नहीं होती।