यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।
इस्लाम के धर्म सिद्धान्त हज़रत मुहम्मद साहब के कथनानुसार एक लाख चौबीस हजार नबी संसार में हो चुके हैं । एक सो चार पुस्तकें ईश्वरीय हैं । अठारह हज़ार योनि सृष्टि में हैं। इस्लामी साहित्य में मुहम्मद साहब की छः लाख उक्ति हैं । हज़रत मुहम्मद साहब के कथनानुसार मुसलमानों के लिए नीचे लिखे बाईस आदेश हैं। १-पाँच वक्त नमाज़ पढ़ना । २-मक्का की हज करना। ३-चालीसवाँ हिस्सा खैरात करना । ४-एक मास रोज़ा रखना। ५-अल्लाह और रसूल को मानना। ६–बहिश्त में हूरो-ग़िल्माओं को मानना। ७-ईद मनाना। -पंक्ति बाँध कर नमाज़ पढ़ना । ६-मक्का की ओर मुंह करके नमाज़ पढ़न १०-चार स्त्रियों तक विवाह करना। ११-आवागमन न मानना। १२-शराब न पीना। १३-कुरान की आज्ञा मानना। १४-क़ाफ़िर को क़त्ल करना। ४२ ८-