पृष्ठ:भाषा-भूषण.djvu/८५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

जल नीचगामी अर्थात् नीचे की ओर जानेवाला है। उससे लक्ष्मी की उत्पत्ति होना अर्थात् कारण और स्वभावतः नीचगामिनी होना अर्थात् कार्य में समानता है। ( ३ ) काम करते ही बिना पृण उद्यम के फल की प्राप्ति होना । जैसे, उसने यश पाने का प्रयत्न किया और वह उसे सहज ही में मिल गया । १२७-इच्छानुकूल फल पाने के लिये उसका उल्टा प्रयत्न करना । जैसे, पवित्र मनुष्य उच्चता ( उन्नति ) प्राप्त करने को नम्रता ग्रहण करते हैं। १२८-१२६-अधिक अलंकार दो प्रकार का है- (१) जब अाधार से श्राधेय की अधिकता या विशेषता दिखलाई जाय । जैसे, तुम्हारा यश सात द्वीप और नौ खंड में भी नहीं समाता । श्राधेय यश की बहुलता दिखलाई गई है। ( २ ) जब अाधार श्राधेय से बढ़कर अर्थात् अधिक हो । जैसे, वह शब्द-सिंधु कितना बड़ा है, जिससे तुम्हारे गुणों का वर्णन किया जाता है श्राधार शब्द-सिधु की विशेषता प्रदर्शित होती है। इस अलंकार के लिए अाधार और प्राधेय विशद होने चाहिये। १३० • --जब अाधार छोटे श्राधेय से भी छोटा होय । जैसे, अँगूठी जो उंगली में पहिरी जाती थी वह अब हाथ में पहिरी जा सकती है। श्राधेय मुंदरी की अपेक्षा प्राधार हाथ का अधिक सूचम होना दिखलाया गया है। १३१ -दो वस्तुओं के किसी गुण का एक दूसरे के कारण होना वर्णन किया जाय । जैसे, चंद्रमा से रात्रि की और रात्रि ही से चंद्रमा की शोभा है। चंद्रमा तथा रात्रि के पारस्परिक संबंध से शोभा गुण की उत्पत्ति हुई। १३२.३४-विशेष अलंकार तीन प्रकार है ( १ ) जब श्राधेय बिना अाधार के हो । जैसे, आकाश-स्थित कंचन- बता में एक साफ फूल लगा हुआ है। उत्पन्न