1 ( २७ ) मिला लिया। इस समय यहां के राजा गंगावंशी राज पत्थर भी मिलता है। कम्बल, ऊनी कपड़े, हाथी दांत को चूड़ियां और सोने चांदी के जेवर बनाने का काम अच्छा बिहट-यह बुन्देलखण्ड में एक छोटा राज्य है। होता है। इस राज्य की आमदनी १५ लाख रुपया है। इसका क्षेत्रफल १६ वर्गमील और जनसंख्या ५ हजार है। पन्द्रहवीं सदी में बीकाराय ने इस राज्य की स्थापना की यहां की आमदनी १५ हजार रुपया है। यहां के जागीर थी । १८१८ ई० में ब्रिटिश सरकार से सम्बन्ध स्थापित हो दार बुन्देले हिन्दू हैं। गया। वर्तमान नरेश भारत के अत्यन्त उन्नतिशील नरेशों बिभोरा-यह बम्बई प्रान्त में रेवाकान्त का एक राज्य में से हैं। ब्रिटिश सरकार भी श्रापका बड़ा मान करती है। इसका क्षेत्रफल ११ वर्गमील है। इसकी श्रामदनो है। आपको १७ तोपों की सलामी मिलती है। लगभग २ हजार रुपया है। यहां के ठाकुर साहब बड़ौदा बूंदी-यह राजपूताना में टोंक एजेन्सी का एक राज्य सरकार को ५० रुपया कर देते हैं। है। इसका क्षेत्रफल २३०० वर्गमील है। इसकी जन- बिजा-यह पंजाब का एक पहाड़ी राज्य है। इसका संख्या ३ लाख और श्रामदनी ८ लाख रुपया है। यह क्षेत्रफल ४ वर्गमील और जनसंख्या १३ हज़ार है । इसकी राज्य ग्रिटिश सरकार को १ लाख २० हजार रुपया कर देता श्रामदनी लगभग १३ हजार रुपया है। यहां के ठाकुर है। यहां का राजा चौहान राजपूत है। १८०४ ईस्वी में यहां साहब ब्रिटिश सरकार को १८० रूपया कर देते हैं, लेकिन के राजा ने होल्कर महाराज के विरुद्ध ब्रिटिश सरकार को यहां की जमीन में ही कसौली छावनी है। उसके बदले में भारी मदद दी थी। इनको १७ तोपों की सलामी मिलती है। ब्रिटिश सरकार इन्हें हर साल ५०० रुपया मोबावज़ा बेरी-यह बुन्देलखण्ड का एक छोटा राज्य है। देती है। इसका क्षेत्रफल ३० वर्गमील और जनसंख्या १ हजार बिजावर-यह बुन्देलखण्ड का एक छोटा राज्य है। हैं । श्रामदनी २५,००० रु. है। शासक पुवार (पंवार ) इसका क्षेत्रफल ६७३ वर्गमील है। इसमें २१८ गांव हैं । राजपूत है। इसकी जनसंख्या १ लाख १६ हज़ार है, इसकी आमदनी बोनाई-यह छोटा नागपुर में एक करद राज्य है । ३ लाख २४ हज़ार रुपया है। मकई इस राज्य की प्रधान इसका क्षेत्रफल १,३४६ वर्गमील और जनसंख्या ३ हज़ार उपज है। लेकिन यहां लोहिया पत्थर और हीरा भी पाया है । इसकी प्रामदनी १०,०००रु० है । धान, तेलहन और जाता है। बिजावर नगर हरपालपुर रेलवे स्टेशन से ५७ दाल यहां की प्रधान उपज है। यह राज्य ब्रिटिश सरकार को मील । यहां के महाराजा सवाई सर सावन्त सिंह २०० म० कर देता है। यहां के शासक कदम्पवंशी राजपूत बहादुर बुन्देला राजपूत हैं। यह नरेन्द्र मण्डल (चैम्बर हैं । कहा जाता है यह लका से आकर यहां बस गये । श्राफ प्रिन्सेस) के भी सदस्य हैं। गदर की सेवाओं की बोद-उड़ीसा का एक करद राज्य है । इस राज्य का उपलक्ष में इन्हें ब्रिटिश सरकार की ओर से ११ तांपों की क्षेत्रफल ३०६४ वर्गमील है। इसकी जनसंख्या १ लाख सलामी दी जाती है। ५० हजार और श्रामदनी ३० हजार है। ८००० ब्रिटिश बिजना-बुन्देलखण्ड में एक हश्सभाई राज्य है। सरकार को कर दिया जाता है। यहां के राजा सूर्यवंशी इसका क्षेत्रफल २७ वर्गमील, जनसंख्या ३ हज़ार, आमदनी राजपून । इस राज्य की स्थापना अब से १,००० वर्ष १० हजार रुपया है। पहले हुई थी। बिलरी-उत्तरी काटियावाड़ का एक छोटा राज्य है । बोदानो नेम-काठियावाड़ का एक छोटा राज्य है। इस राज्य में केवल एक गांव है। इसको श्रामदनी ३ हज़ार इसमें केवल 1 गांव है, इसकी आमदनी १.५०० रु० है । यह राज्य १०० रु. बड़ौदा को और ६ रु० जूनागढ़ को कर बीकानेर-राजपूताना का एक प्रधान राज्य है। देता है। इसका क्षेत्रफल २२,३४० वर्गमोल है। इसमें १७५० बोलुन्दा -यह बम्बई प्रान्त में महीकान्त एजेन्सी का गांव हैं । इसको जनसंख्या ५ लाख २० हजार है। यह एक एक राज्य है। इसका क्षेत्रफल ५,२०० बीधा है। इसकी अत्यन्त खुश्क प्रदेश है । बाजरा, मोठ, तरबूज, ककड़ी, जनसंख्या १,००० और आमदनी ८०० रु. है। यह राज्य यहां की प्रधान उपज है। यहां चूना, नमक और लाल ईदर राज्य को १४० १० कर देता है। । । रुपया है।
पृष्ठ:भूगोल.djvu/२२६
दिखावट