पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/१८९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

( १८४ ) (३) पूर्ण भूतकाल १-मुझसे वा हमसे २-तुझसे वा तुमसे चला गया था .. ३--उससे वा उनसे (४) संभाव्य भूतकाल १--मुझसे वा हमसे २--तुझसे वा तुमसे चला गया हो ३--उससे वा उनसे (५) संदिग्ध भूतकाल १-मुझसे वा हमसे २--तुझसे वा तुमसे चला गया होगा ३-उससे वा उनसे .. सातवाँ अध्याय . संयुक्त क्रियाएँ ३३१-धातुओं के कुछ विशेष कृदंतों के आगे (विशेष अर्थ में ) कोई कोई क्रियाएँ जोड़ने से जो क्रियाएँ बनती हैं, उन्हें संयुक्त क्रियाएँ कहते हैं; जैसे, करने लगना, जा सकना, मार देना। इन उदाहरणों में करने, जा और मार कृदंत हैं और इनके आगे लगना, सकना, देना क्रियाएँ जोड़ी गई हैं। संयुक्त क्रियाओं में मुख्य क्रिया का कृदंत रहता है और सहा- यक क्रिया के काल के रूप रहते हैं। . . .