पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

463ENTER भूमिका यह संस्करण "संक्षिप्त हिंदी व्याकस्सा को और संक्षिप्त करके तैयार किया गया है। हिंदी और अंग्रेजी की __ मध्य कक्षाओं के लिए उपयुक्त हिंदी व्याकरण की योजना के विचार से इस संस्करण की रचना हुई है। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए जो जो विषय-खंड अनुभव से उपयोगी सिद्ध हुए हैं, उन्हीं का समावेश इस "मध्य हिंदी-व्याकरण" में किया गया है। पुस्तक की भाषा को भी यथा-साध्य सरल करने का प्रयत्न किया गया है; पर विचारात्मक विषयों को सरल भाषा में लिखना सदैव संभव नहीं होता और इनमें शिक्षक की सहा- यता की आवश्यकता बनी रहती है। यदि कोई अनुभवी शिक्षक इस पुस्तक के दोष सुझाने की कृपा करेंगे तो अगले संस्करण में हम उनकी सूचनाओं को धम्यवाद-पूर्वक उपयोग में लायेंगे। जबलपुर, विजयादशमी सं० १९८० कामताप्रसाद गुरु