सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/४७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
(४४)

जो न करें सो थोड़ा है।" 'सो' की अपेक्षा 'वह' वा 'वे' का प्रचार अधिक है।

(अ) “वह" वा "वे" के समान “सो" अलग वाक्य में नहीं आता और न उसका प्रयोग "जो" के पहले होता है; परंतु कविता में बहुधा इन नियमों का उल्लंघन हो जाता है; जैसे, "ला ताको सागर जहाँ जाकी प्यास बुझाय ।"

" सो सुनि भयउ भूप उर सोचू ।”

१०८-जिस सर्वनाम से किसी विशेष वस्तु का बोध नहीं होता, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम दो हैं-कोई, कुछ। “कोई" और "कुछ" में साधारण अंतर यह है कि “कोई" पुरुष के लिए और "कुछ" पदार्थ या धर्म के लिए आता है।

१०६-काई-( दोनों वचन )।

इसका प्रयोग एकवचन में बहुधा नीचे लिखे अर्थो में होता है-

(अ) किसी अज्ञात पुरुष या बड़े जंतु के लिए; जैसे, "ऐसा न हो कि कोई आ जाय ।” “दरवाज़े पर काई खड़ा है।" "नाली में काई बोलता है।"

(आ) बहुत से ज्ञात पुरुषों में से किसी अनिश्चित पुरुष के लिए; जैसे, "है रे ! कोई यहाँ !"

"रघुवंशिन महँ जहँ कोउ होई । तेहि समाज अस कहहि न साई।"