सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मध्य हिंदी-व्याकरण.djvu/९९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

लगा था, इसलिए दोनों जन अपनी अपनी ठौरों से उठे।" इस उदाहरण में “दोनों जन अपनी अपनी ठौरों से उठे" यह वाक्य परिणाम सूचित करता है; और "अब भोर होने लगा" यह कारण बतलाता है; इस कारण "इसलिए" परिणामदर्शक समुच्चय-बोधक है। यह शब्द मूल समुच्चय-बोधक नहीं है। किंतु "इस” और “लिए" के मेल से बना है। ___ "इसलिए" के बदले कभी कभी "इससे", "इस वास्ते" वा "इस कारण" भी आता है। . अतएव, अतः- संस्कृत शब्द "इसलिए" के पर्यायवाचक हैं और इनका प्रयोग उच्च हिंदी में होता है। ___सो-यह निश्चयवाचक सर्वनाम "इसलिए' के अर्थ में आता है; परंतु कभी कभी इसका अर्थ "तब" वा "परंतु" भी होता है। जैसे, "मैं घर से बहुत दूर निकल गया था; से। मैं बड़े खेद से नीचे उतरा।" "कंस ने अवश्य यशोदा की कन्या के प्राण लिये थे, सो वह असुर था।" - २०६-जिन अव्ययों के योग से एक मुख्य वाक्य में एक ___ वा अधिक आश्रित वाक्य जोड़े जाते हैं, उन्हें व्यधिकरण समुच्चय-बोधक कहते हैं। इनके चार उपभेद हैं- (अ) कारणवाचक-क्योंकि, जो कि, इसलिए कि । इन अव्ययों से प्रारम्भ होनेवाले वाक्य पूर्व वाक्य का सम- र्थन करते हैं अर्थात् पूर्व वाक्य के अर्थ का कारण उत्तर वाक्य के अर्थ से सूचित होता है; जैसे, "इस नाटिका का अनुवाद करना मेरा काम नहीं था, क्योंकि मैं संस्कृत अच्छी नहीं