सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:मानसरोवर भाग 6.djvu/१८०

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

धोखा १६५ ( २ ) प्रभा बघौली के राव देवीचन्द की एकलौती कन्या यो । राव पुराने विचारों के रईस घे | कृष्ण की उपासना में लवलीन रहते थे इसलिए इनके दरबार में , दूर-दूर के कलावन्त और गवैये श्राया करते और इनाम-एकराम पाते थे। रावसाहव को गाने से प्रेम था, वे स्वयं भी इस विद्या में निपुण थे । यद्यपि अव वृद्धावस्था के कारण यह शक्ति निःशेप हो चली थी, पर फिर भी इस विद्या के गूढ़ तत्त्वों के पूर्ण जानकार थे । प्रभा बाल्य-काल से ही इनकी सोहबतों में बैठने लगी। कुछ तो पूर्व-जन्म का सत्कार और कुछ रात-दिन गाने की ही चर्चाओं ने उसे भी इस फन में अनुरक्त कर दिया था। इस समय उसके सौंदर्य की बूब चर्चा यो। रावसाहब ने नौगढ़ के नवयुवक और सुशील राजा हरिश्चन्द्र से उसकी शादी तजवीज की थी। उभय पक्ष में तैयारियों हो रही थीं। राजा हरिश्चन्द्र मेयो कालिज अजमेर के विद्यार्थी और नयी रोशनी के भक्त थे। उनकी आकाक्षा थी कि उन्हें एक बार राजकुमारी प्रभा से साक्षात्कार होने और प्रेमालाप करने का अवसर दिया जाये ; किन्तु रावसाहब इस प्रथा को दूषित समझते थे। प्रभा राजा हरिश्चन्द्र के नवीन विचारों की चर्चा तुनकर इस भवन्ध से बहुत संतुष्ट न थी। पर जब से उसने प्रेममय युवा योगी का गाना सुना था, तब से तो वह उसी के ध्यान में दूगी रहती। उमा उसकी सहेली थी। इन दोनों के बीच कोई परदा न था, परन्तु इस मेद को प्रभा ने उससे भी गुप्त रखा । उमा उसके स्वभाव से परिचित थी, ताड़ गयी। परन्तु उसने उपदेश करके इस अमि को भड़काना उचित न समझा। उसने सोचा कि थोड़े दिनों में यह अमि आप-से-आप शात हो जायगी। ऐसी रासाओं का श्रत प्रायः इसी तरह हो जाया करता है, किन्तु उसका अनुमान गलत सिद्ध हुआ। योगी को वह मोहिनी मूर्ति कमी प्रभा की आँखों से न उतरती, उसका मधुर राग प्रतिक्षण उसक कानों में गूंना करता । उसी कुएड के किनारे वह सिर मुकाये सारे दिन बैठी रहती। फल्लना में वदा मधुर हृदयग्राही राग सुनाती और वही योगी की मनोहारिणी मूर्ति देखती। कभी कभी उसे ऐसा भास होता कि बाहर से यह आवाज़ पा रही है। वह चांक पड़ती और तृष्णा से प्रेरित होकर वाटिन >