________
(मार्च २४, १९२०)
कई एक दिन में ही सत्याग्रह सप्ताह आ उपस्थित होगा। हमे पूर्ण आशा है कि इस पवित्र तेवहार की हम पूर्णतया मर्यादा रखेंगे ताकि उसका महत्व किमी भी अंशमें कम न होने पावे। पंजाब के काण्ड का हमलोगों के हृदय मे क्या भाव है,पंजाब की तरफ
हम लोग किस दृष्टि से देखते हैं,इसके जांच की कसौटो हम लोगो की वह उदारता और तत्परता होगी जो हम लोग उन देश
भक्तों के वलिदान की तिथि १३ वीं अप्रेल के स्मारक के निमित्त चन्दा संग्रह करने में दिखावेंगे। यही सच्ची जांच है जिसमें हम लोग पूरी तरह से तौले जा सकेंगे। इसके निमित्त हमें केवल
दस लाख रुपया चाहिये। ३३ करोड़ की आबादीमे से १० लाख
रुपया इकट्ठा कर लेना कोई कठिन काम नहीं है। केवल उत्साही
और योग्य काम करनेवालो की आवश्यकता है। यदि प्रधान प्रधान महिलायें और पुरुष लोग इस काम को किसी प्रकार उठा लें तो १० लाख रुपया इस सप्ताह के भीतर ही भीतर एकत्रित हो सकता है। इस स्मारक कोष के लिये रुपया संग्रह करने का सबसे उचित उपाय प्रत्येक प्रान्तों की हैसियत के अनुसार चन्दा होना चाहिये। इस बातको सूचना (किस प्रान्त को कितने