सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:रज़ीया बेगम.djvu/६५

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
परिच्छेद)
५७
रङ्गमहल में हलाहल।

नवां परिच्छेद.

आंखें लड़ी।

क़यामत है, किसीको प्यार करना इस ज़माने में।
कज़ा का सामना रक्खा हुआ है, दिललगाने में ॥
यही आलम रहे, बस मौसिमे गुल का ज़माने में।
रहें आबाद बुल बुल, अपने अपने आशियाने में ॥"

(सवा)

अल्लाह ! वह बुलबुल, जो अभी इस डाल पर बैठी बैठी चहक रही थी; किधर उड़गई ! अफ़सोस ! बाद मुद्दत के एक दिल्लगी नसीब हुई थी, बदकिस्मती ने 'उसे भी ज़ियादह देर तक काइम न रहने दिया।"

दिन के दो बजे के समय शाही बाग में एकलसा-मंडप के अन्दर संगमर्मर की चौकी पर बैठा हुआ; अयूब वहीं पर डाल पर बैठी बैठी एक चहकती हुई बुलबुल की सुरीली आवाज़ सुन रहा था । थोड़ी देर में कुछ आहट पाकर बुलबुल उड़ गई । और अयूब ने ऊपर कहे हुए जुमले को बड़े खेद के साथ कहा । चट किसीने लताओं की ओट से उसकी बात का यह जवाब दिया,-

बुलबुल के एवज़ में गुल से दिल शाद करना क्या नामुना- सिब होगा!"

यह आवाज़ बुलबुल की आवाज़ से भी सुरीली और नज़ाकत से भरी हुई थी, जो किसी नाज़नी के गले की मालूम देती थी; उसे सुन कर अयूब चिहुंक उठा और चौकी पर से उठ इधर उधर देखने लगा; पर उसे कोई दिखलाई न दिया । आखिर, वह फिर बैठ गया और कहने लगा,-

अल्लाह ! क्या गुल में भी ऐसी जानदार, सुरीली आवाज़ का होना मुमकिन है?"

फिर किसीने लताओं की ओर से जवाब दिया,-

"खुदा के फ़ज़ल से ऐसा होना मुमकिन है ; क्योंकि अगर

(८) न०