पृष्ठ:रसज्ञ रञ्जन.djvu/७

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
‘पण्डित महावीरप्रसादजी द्विवेदी
 

आने लगी। परिणामस्वरूप हिन्दी का रूप ही बिगड़ जाने की आशंका होने लगी। प्रवाह की तीव्रता के कारण सारे बन्धन टूट गये। ऐसी स्थिति मे द्विवेदीजी हिन्दी-क्षेत्र मे आये अपनी प्रतिभा के बल से उन्होने पद्य तथागद्य दोनो पर अपना शुभ प्रभाव डाला।

कविता-जैसा पहले कहा गया है, द्विवेदीजी के समय में ब्रज और खड़ी बोली का प्रश्न तीब्र रूप मे था। यद्यसि पं० श्रीवर पाठक और पं० नाथूरामजी शर्मा 'शङ्कर' ने खड़ी बोली को अपनाकर उसे माँजने का प्रयत्न किया, पर इस ओर सबसे अधिक प्रभाव द्विवेदीजी ही का पड़ा । “सरस्वती" मे तो अपनी कवितार आप छापते ही थे पर साथ ही कविता-कलाप' 'काव्य-मंजूषा' तथा 'सुमन' आदि कविता संग्रह एधे 'कुमारसम्भवसार' आदि अन्य ग्रन्थ भी आपने प्रकाशित कराये । यद्यपि जैसा द्विवेदी-जीने 'रसज्ञ-रंजन' में कहा है, वे अपने को कवि नहीं मानते थे, पर इसमें सन्देह नहीं कि खड़ी बोली का रंग गादा करके तथा कविता में सामयिकता तथा उपयोगिता का समावेश करके आपने कविता को एक नए और निश्चित मार्ग पर डाला, जिससे प्रभावित होकर खड़ी बोली के अनेकानेक कविवर मैदान में आये। वाबू मैथिलीशरण गुप्त, पं० रामचरित उपाध्याय, पं० लोचनप्रसाद पाण्डेय तो इनके उत्साहित शिष्यों मे हैं ही, पर साथ ही 'सनेही', ठाकुर गोपालशरणसिंह, वायू सियारामशरण गुप्त, पं० लक्ष्मीधर वाजपेयी आदि पर भी द्विवेदीजी का प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष प्रभाव विद्यमान है। स्वयं एक बड़े कवि न होते हुए भी आप एक बहुत बड़े कवि-निर्माता अवश्य थे।

• गद्य–कविता से भी अधिक द्विवेदीजी का प्रभाव हिन्दी गद्य के ऊपर पड़ा है। इस क्षेत्र मे सब से बड़ा काम गय के स्वरूप की रक्षा करना था। जो व्याकरण दोष, लचरपन तथा विदेशी वाक्य-विन्यास की वू गद्य मे स्थान पा रही थी उसका नियन्त्रण करना आपका प्रथम कार्य था। "इच्छा किया" मादि प्रयोगों