जो ईसा से 56 वर्ष पूर्व तक रहा तो भारत में सूर्यवंशी और चंद्रवंशी प्रतिष्ठा का समय ईसा से 2256 वर्ष पहले का माना जा सकता है। क्योंकि उससे कुछ ही दिनों के बाद मिश्र, चीन और असीरिया के राज्यों की प्रतिष्ठा का समय माना जाता है और वह समय महाप्रलय के लगभग डेढ़ सौ वर्ष बाद माना जाता है। अग्निपुराण में यह भी लिखा है कि मध्य एशिया से जो लोग भारत में आकर बसे उनमें इक्ष्वाकु के वंशज सूर्यवंशी सबसे पहले आये थे। इस लेख के आधार पर यह स्वीकार करना पड़ेगा कि चंद्रवंश का आदि पुरुष बुध उनका समकालीन था। इस प्रकार की धारणा का एक अभिप्राय यह भी है कि बुध ने इस भारत देश में आकर इक्ष्वाकु की बहन इला से विवाह किया था। चंद्रवंशी कृष्ण और अर्जुन के तथा सूर्यवंशी रामचन्द्र और उनके पुत्र लव और कुश के वंशजों के सम्बंध में अधिक लिखने के पहले, उनके पूर्वजों पर आगामी प्रकरण में आवश्यकता के अनुसार प्रकाश डालना जरूरी है। 28
पृष्ठ:राजस्थान का इतिहास भाग 1.djvu/२८
दिखावट