पृष्ठ:राष्ट्रीयता और समाजवाद.djvu/२८४

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

मानव-समाजका विकास २६६ - बैठता है । इसके विपरीत गरीव किसान अपनी जमीन और खेतीके औजारोसे वञ्चित होकर दिन-ब-दिन मजदूर बनता जा रहा है । मिश्रित वर्ग ( mixed classes )-इसमे ऐसे समूहोकी गणना होती है जिनका स्वार्थ किसी बातमे एक वर्गके साथ है और किसी बातमे दूसरे वर्गके साथ । उदाहरणार्थ,- रेलवेमे काम करनेवाला एक मजदूर जिसके घरपर अपना कुछ खेत भी है, इसी वर्गमें आता है । खेतपर मजदूरसे काम लेनेके कारण वह मालिक भी है और खुद मजदूरीका पेशा करनेके कारण मजदूर भी है । इन वर्गोके अलावा कुछ लोग ऐसे भी पाये जाते है जो उत्पादनके काममे कोई भाग नही लेते । ऐसे वर्गोकी गणना त्यक्त वर्ग ( declassed ) समूहोमे की जाती है । भिखारी और आवारोकी गणना इन्हीमे करनी चाहिये । मानव-समाजका विकास समाजकी आदिम व्यवस्थामे मानव-समुदाय आर्थिक वर्गोमे बँटा हुआ न था । मानव-समुदायके ऐतिहासिक विकासका सिंहावलोकन करते हुए हम देखते है कि आदिम ( primitive ) समाज आर्थिक दृष्टिसे पारस्परिक सहयोगके आधारपर सगठित था । यह वह जमाना था जव कि लोग प्राय खानाबदोशो ( nomads ) की जिन्दगी बिताते थे। जगलके फल और जड़ी-बूटियाँ बटोरकर, चिड़ियो और जानवरोका शिकार करके और मछलियाँ पकडकर अपनी जीविका चलाया करते थे। उस समय लोग जो कुछ इकठ्ठा करके लाते थे वह किसी व्यक्ति-विशेपकी सम्पत्ति न होकर समुदायकी सम्पत्ति होती थी जिसे वे लोग आवश्यकतानुसार आपसमे वाँट लेते थे। बादमे पशुओको पालकर उनका दुग्ध और मास भी भोजनके काममे लाते थे। जबतक आदमी खाना-वदोशीकी हालतमे घूमता रहा और खेती करना सीखकर व्यवस्थित जीवन नही व्यतीत करने लगा तबतक वर्ग-विभेदका भौतिक आधार ( material basis ) पूर्ण रूपसे नही तैयार हो पाया था। वर्गोको उत्पत्ति किन्तु धीरे-धीरे उत्पादनकी शक्तियोका आगे विकास हुआ, जीवनकी कठिनाइयोको सरल बनानेके प्रयत्नमे मनुष्यने खेती करना सीखा । खेतिहर बन जानेके बाद वह व्यवस्थित जिन्दगी विताने लगा । अब खानाबदोशीकी अवस्थामे रहनेवाला वह ऐसा असहाय प्राणी नहीं रह गया जो पग-पगपर प्राकृतिक शक्तियोका शिकार बना रहता था । अव धीरे-धीरे वह प्रकृतिके रहस्योको जानने और उसके नियमोका पता लगाकर उसकी अथाह शक्तियोपर क्रमशः नियन्त्रण प्राप्त करने लगा । विज्ञान और कलाका प्रारम्भ हुआ । प्रारम्भिक यन्त्रोका आविष्कार हुआ । यद्यपि सहयोगपर आधारभूत पुराने