सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:वरदान.djvu/९९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।
वरदान
१०२
 

नहीं दीख पड़ता, क्या बात है? कोई उसके घर जाके देखे तो।' मुशी जगदम्बाप्रसाद अपनी योग्यता प्रकाशित करने का अच्छा अवसर देखकर बोल उठे―‘हजूर वह दफ़ा १३ न० अलिफ़ ऐक्ट (ञ) में गिरफ्तार हो गया। रामदीन पाडे ने वारण्ट जारी करा दिया।' हरीच्छा से रामदीन पाडे भी वहाँ बैठे हुए थे। लाला ने उनकी ओर परम तिरस्कारपूर्ण दृष्टि से देखा और कहा―‘क्यों पाडेजी, इस दीन को बन्दी गृह में बन्द करने से तुम्हारा घर भर जायगा? यही मनुष्यता और शिष्टता अब रह गयी है। तुम्हें तनिक भी दया न आयी कि आज होली के दिन उसे स्त्री और बच्चों से अलग किया। मै तो सत्य कहता हूँ कि यदि मै राधा होता, तो बन्दीगृह से लौटकर मेरा प्रथम उद्योग यही होता कि जिसने मुझ यह दिन दिखाया है, उसे मैं भी कुछ दिनों हल्दी पिलवा दूँ। तुम्हें लाज नहीं आती कि इतने बड़े महाजन होकर तुमने बीस रुपये के लिये एक दीन मनुष्य को इस प्रकार कष्ट में डाला। डूब मरना था ऐसे लोभ पर।' लालाजी को वस्तुत क्रोध आ गया था। रामदीन ऐसा लज्जित हुआ कि सब सिट्टी- पिट्टी भूल गयी। मुख से बात न निकली। चुपके से न्यायालय की ओर चला। सब के सब कृषक उसकी ओर क्रोध पूर्ण दृष्टि से देख रहे थे। यदि लालाजी का भय न होता तो पाडेजी की हड्डी-पसली वहीं चूर हो जाती।

इसके पश्चात् लोगों ने गाना आरम्भ किया। मद में तो सब-के-सब माते ही थे, इस पर लालाजी के इस भ्रातृ-भाव के सम्मान से उनके मन और भी उत्साहित हो गये। खूब जी तोड़कर गाये। डफें तो इतने जोर से बजती थीं कि अब फटी और अब फटी। जगदम्बाप्रसाद ने दुहरा नशा चढाया था। कुछ तो उनके मन मे स्वतः उमग उत्पन्न हुई, कुछ दूसरी ने उत्तेजना दी। आप मध्य सभा में खड़े होकर नाचने लगे, विश्वास मानो, नाचने लगे। मैने अचकन, टोपी, धोती और मूॅछोवाले पुरुप को नाचते न देखा था। आध घण्टे तक वे बन्दरों की भॉति उछलते-कूदते रहे। निदान मद ने उन्हें पृथ्वी पर लिटा दिया। तत्पश्चात् एक और