पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग १.djvu/१३

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
(१४)


उत्तर—ताल की पहली मात्रा को सम कहते हैं।
प्रश्न—ताली किसको कहते हैं?
उत्तर—दोनों हाथों को आपस में टकराने से जो आवाज़ पैदा होती है उसको ताली कहते हैं।
प्रश्न—खाली किसको कहते हैं?
उत्तर—दोनों हाथों को सीधा खोल देने का नाम खाली है।
प्रश्न—ताल का अभ्यास किस प्रकार करना चाहिये।
उत्तर—ताल का अभ्यास मात्राओं को गिनकर और ताली देकर करना चाहिये। जैसे:—

ताली ताली खाली ताली
१--२--३--४, ५--६--७--८, ९--१०--११--१२, १३--१४--१५--१६
ताल साधन का ढंग
१=
ताली ताली ताली ताली
२=
ताली —— ताली ——
३= २ ३ ४ २ ३ ४
ताली ताली