पृष्ठ:संगीत-परिचय भाग १.djvu/१९

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ प्रमाणित है।
(२२)



राग काफी

प्रश्न—काफी राग में कितने स्वर लगते हैं?

उत्तर—काफी राग में सात स्वर लगते हैं।

प्रश्न—काफी राग में कौन-कौन से स्वर कोमल और कौन-कौन से स्वर शुद्ध लगते हैं?

उत्तर—काफी राग में 'ग॒' और 'नी॒' दो स्वर कोमल और अन्य सब स्वर शुद्ध लगते हैं।

प्रश्न—काफी राग का वादी स्वर कौनसा है?

उत्तर—काफी राग का वादी स्वर 'प' है।

प्रश्न—काफी राग का संवादी स्वर कौनसा है?

उत्तर—काफी राग का संवादी स्वर 'स' है।

प्रश्न—काफी राग के गाने का समय कौनसा है?

उत्तर—काफी राग के गाने का समय आधी रात का है।

प्रश्न—काफी राग के आरोही के स्वरों का उचारण करो।

उत्तर—स रे ग॒ म प ध नी॒ सं

प्रश्न—काफी राग के अवरोही के स्वरों का उच्चारण करो।

उत्तर—सं नी॒ ध प म ग॒ रे स