सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:साम्राज्यवाद, पूंजीवाद की चरम अवस्था.djvu/२८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ जाँच लिया गया है।

काम करते थे। *[] १९०२ में यूनाइटेड स्टेट्स स्टील कार्पोरेशन का इस्पात का उत्पादन ९०,००,००० तक पहुंच चुका था।**[] १९०१ में उसकी पैदावार, अमरीका में इस्पात की कुल पैदावार की ६६.३ फ़ीसदी और १९०८ में ५६.१ फ़ीसदी थी। ***[] खनिज धातुओं का उत्पादन इन्हीं वर्षों में क्रमशः ४३.९ फ़ीसदी और ४६.३ फ़ीसदी था।

ट्रस्टों के बारे में अमरीकी सरकार के आयोग की रिपोर्ट में लिखा है : “अपने प्रतियोगियों की तुलना में ट्रस्टों की श्रेष्ठता उनके कारखानों की विशालता और उत्तम प्राविधिक साधनों के कारण है। अपने जन्म से ही तम्बाकू ट्रस्ट ने शारीरिक श्रम के स्थान पर मशीनों के श्रम का बड़े पैमाने पर उपयोग करने की पूरी-पूरी कोशिश की है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर उसने उन तमाम पेटेन्टों को खरीद लिया जिनका तम्बाकू के बनाने से तनिक भी सम्बंध था और इस काम के लिए उसने बहुत धन खर्च किया। इनमें से बहुत से पेटेन्ट शुरू में किसी काम के न साबित हुए और ट्रस्ट में काम करनेवाले इंजीनियरों को उन्हें सुधारना पड़ा। १९०६ के अंत में केवल पेटेन्टों को खरीदने के उद्देश्य से दो सहायक कम्पनियां खड़ी की गयीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने अपने ढलाई के कारखाने, मशीनों और मरम्मत के कारखाने बनाये। ब्रुकलिन में ऐसे ही एक कारखाने में औसतन ३०० मजदूर काम करते हैं; इस कारखाने में सिगरेटें, चुरुट, सुंघनी, पैकिंग के लिए पन्नी, तथा डिब्बे आदि बनाने से संबंधित आविष्कारों पर बराबर प्रयोग


  1. * उपरोक्त पुस्तक , पृष्ठ २१८ ।
  2. ** Dr. S. Tschierschky, eKartell und Trust« (कार्टेल और ट्रस्ट-अनु०), Göttingen, 1903, पृष्ठ १३ ।
  3. *** Th. Vogelstein, «Organisationsformen» (संगठन के रूप -- अनु०), पृष्ठ २७५।

२८