यह पृष्ठ प्रमाणित है।
२८३
प्रेम विषयक गल्पों से अरुचि
असली जीवन की ओर अधिक झुका हुआ है। जनता केवल कविता नहीं चाहती, गम्भीर-विचार और वैज्ञानिक प्रकाश चाहती है। विनोदपूर्ण साहित्य और रोमांचकारी जासूसी कहानियों की ओर जनता का प्रेम ज्यों-का-त्यों बना हुआ है। पी॰ जी॰ वुडहाउस और थार्न स्मिथ की हास्य कथाओं का बहुत अच्छा प्रचार है। आम तौर पर जो यह ख्याल है कि ऊँची श्रेणी के लोगों में घासलेटी साहित्य और रक्त और हत्या से भरी हुई कथाओं का विशेष प्रचार है-कम-से-कम हिन्दुस्तान में उसकी पुष्टि नहीं होती।'
______