यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क २]
[दृश्य १
हड़ताल
एनिड
[भावुकता से]
तुम्हें याद नहीं है वह तुम्हें कितना चाहते थे? अब बतलाओ एनी मैं क्या करूँ? मुझे कोई नहीं बताता। तुम्हें जिन चीज़ों की ज़रूरत है वह यहाँ एक भी मयस्सर नहीं।
[आग के पास जाकर वह डेगची उतार लेती है और कोयला ढूंढने लगती है।]
और तुम इतनी मनहूस हो कि झोल और सारी चीज़ें लौटा दी।
मिसेज़ रॉबर्ट
[कुछ मुसकुरा कर]
हाँ हुज़ूर।
एनिड
[झुँझला कर]
क्या तुम्हारे यहाँ कोयला भी नहीं है?
१०२