यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क २]
[दृश्य १
हड़ताल
एनिड
आप को मेरे पिता से क्यों इतनी चिढ़ है? उन्हों ने तो आप से कभी कुछ नहीं कहा।
रॉबर्ट
कभी कुछ नहीं कहा?
एनिड
जिस तरह आप अपनी राय नहीं बदल सकते उसी तरह वह भी अपनी राय नहीं बदल सकते।
रॉबर्ट
अच्छा! मुझे यह आज मालूम हुआ कि मेरी भी कोई राय है।
एनिड
वह बूढ़े आदमी हैं और आप-
[उस को अपनी तरफ़ ताकते देख कर वह रुक जाती है]
११७