यह पृष्ठ प्रमाणित है।
अङ्क १]
[दृश्य १
हड़ताल
टॉमस
[जो वेल्स का रहनेवाला है]
नहीं साहब, और मैं यह कहता हूँ-
राबर्ट
[तीव्र कंठ से]
हाँ हाँ टामस, बोलो क्या कहते हो? डाइरेक्टरों से बातें करने के लिए तुम मुझ से कहीं अच्छे हो।
[टामस चुप हो जाता है]
टेंच
सभापति कहते हैं कि मज़दूरों ही ने इस बैठक के लिए कहा था। इसलिए बोर्ड सुनना चाहता है कि वे क्या कहते हैं।
राबर्ट
अगर मैं उनकी दुःख कहानी कहने लगूँ तो आज पूरी न होगी। और आप में से कुछ लोग पछतायँगे कि लंदन के महल छोड़कर न आते तो अच्छा होता।
४९