. (२३) लाला मीनाराम. पी०१७) (२५) पंडिग राधानरम गोस्वामी। • (२५) माहिस्थाचार्य पंडित पत्रिकादत्त प्यास । (२३) पंडित दुर्गाप्रमाद मिय। (२७) याय रामा यामां । (२८) पंडित श्रीधर पाठक । (२९) महामहोपाध्याय पंडित मुधाकर द्विवेदी । (३०) घायू देयकीनंदन नयी । (३१) पंडिन ज्यालाप्रसाद मिश्र । (३२) अनरेन्द्र पंडित मदनमोहन मालवीय, पी०प०, एल. एल.घी०। (३३) पंडित गौरीशंकर हीराचंद मोझा। (३४) लाला बालमुकंद गुप्त । (३५) पंडित अयोध्यासिंह उपाध्याय ।
- (३६) यावू राधाकृष्ण दास ।
(३७) पंडित किशोरीलाल गोस्वामी। (३८) ठाकुर गदाधरसिंह ।
- (३९) पंडित बलदेवप्रसाद मिश्र ।
(४०) पंडित श्यामविहारी मिश्र, पम० ए० नोट-मेरी बहुत इच्छा थी कि इस रत्नमाला के पहिले भाग में हिन्दी के अन्य दो एक प्रसिद्ध विद्वानों और सेवियों के चित्र और चरित्र दिए जाते; परंतु मुझे दुःख है कि बहुत कुछ उद्योग करने पर भी यह इच्छा पूरी न हो सकी। २७-१-०९ श्यामसुन्दरदास