सामग्री पर जाएँ

पृष्ठ:हितोपदेश.djvu/७२

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

१० संघ की शक्ति अङ्गाङ्गिभावमज्ञात्वा कयं सामर्थ्य निर्णयः 3 c C किती के सहायकों को बिना जाने उसके वल का अनुमान किस तरह लगाया जा सकता है ? . . समुद्र के दक्षिणी तट पर टिटीहरी का एक जोड़ा रहता था। समय पाकर टिटीहरी का प्रसव काल निकट आ गया। तव, टिटीहरी टिटिभ से बोली : स्वामी, यह स्थान प्रसव के योग्य नही है।कही समुद्र की लहरों मेहमारेवच्चे वह न जायें? टिट्टिभ : तुम इसकी चिन्ता क्यों करती हो? जब तक मै हूँ कोई तुम्हारे पुत्रों को छू नही सकता । मुझे समुद्र से निर्बल क्यों समझती हो? टिट्टिभ की बात सुनकर टिटीहरी ठहाका मारकर हंसी और व्यग्य से बोली : क्या कहने आपके ! एक समुद्र क्या सातों समुद्र भी मिलकर आपका कुछ नहीं विगाड़ सकते ! कुछ समय पश्चात् गम्भीर होकर टिटीहरी फिर वोली : स्वामी, आप में और समुद्र में कितना अन्तर है ? कभी ( ७७ )