पृष्ठ:हिन्दी विश्वकोष अष्टादश भाग.djvu/६९८

विकिस्रोत से
यह पृष्ठ अभी शोधित नहीं है।

यूरोप लिये विख्यात ), जुरिक (जुरिक हुदके किनारे); स्कान्दिनेमिया-नौरेवे और स्वीडनका मिला हुआ नुशाटेल (नुशाटेल हदके किनारे) । यहांके अधिवासियों नाम । यह राज्य पर्वात और हदसे भरा है। को सुइस कहते हैं। यहां वहादुरी काष्ठ, घड़ी, पनीर नौरवे-क्रिष्टियाना (दक्षिण पूर्वमें यहां विश्वविद्या- आदिका विस्तृत कारवारे है। लय है , वार्जन और द्रोम (पश्चिममें ) ये दो अस्रो हुङ्करी-( Austro-Hungary) अस्त्रिया-भियेना (दानियुव नदीके किनारे, प्रधान | नौरव पहाड़ी देश है । १८१४ ई० में यह स्वीडनके साथ वाणिज्य स्थान); 'प्रेग (बोहिमियाका प्रधान नगर ; मिला दिया गया और यही राजधानी कायम की गई। त्रियस्ते (आद्रियातिकसागरके फिनारे); क्राको (भिष्टुला किन्तु इन दोनों देशकी शासनप्रणाली भिन्न भिन्न है। नदीके किनारे)। नौरवके अधिवासियोंको नरचिजियन कहते हैं। ये लोग हुङ्गेरी-धुबर वा ओफेन और पेस्त (दानियुव परिश्रमी और साहसी है। नदीके दोनों किनारे । ___ स्वीडेन-पाकहालम ( मेला हृदके समीप, समुद्र १८७८ ई०में वासनिया और हारजेगोविना ( तुरुष्क- बन्दर); गोथेनवर्ग (दक्षिण पश्चिममें वाणिज्यस्थान), के प्रदेश) अखियाके शासन में आ गये हैं। | काक्रिोना ( दक्षिण-पूर्णमें, खीडनके जङ्गी जहाजका . वसोनिया-सिराजिभो । हारजेगोविना-मुष्टर। प्रधान अड्डा); अपशाला ( यहां विश्वविद्यालय है)। रूसिया-सेण्टपिटसे (पेद्रोग्राड राजधानी, नीमानदीके खोडेनके अधिवासी 'स्वीडिस' कहलाते हैं। ये किनारे); भाजल ( उत्तर-डुइना नदीके मुहानेके पास ); लोग सुशिक्षित और परिश्रमी होते हैं। लापलैण्ड (बोध- वार्सा (भिष्टुला नदीके किनारे, पहले पोलण्डकी राजधानी निया उपसागरके उत्तर ) का कुछ अंश नौरवे-स्वीडन थो); रोगा (रोगा उपसागरमें, रफ्तनो द्रध्यकी आढ़त); और कुछ अंश रूसियाके दखलमें है। हेलसिफोर्स (फिनलैण्डका प्रधान नगर); मस्को (मध्य | डेन्मार्क-( स्काटलैण्डके साथ )-कोपेनहेगेन भागमें, रुसियाको प्राचीन राजधानी ) ; निजनी-नवगरद (जिलैण्ड के पूर्व ); एलशिनर । यहाँके अधिवासियोंको (भलगा नदोके किनारे); ओडेसा और खारशन (कृष्ण- दिनेमार कहते हैं। सागर तीरस्थ वन्दर); शिवास्तोपल (क्रिमियामें दुर्ग आइसलैण्ड (प्रधान नगर रिकियाभिक ); ग्रीन- के लिये विख्यात ); भष्ट्राकान (भोलगा नदीके मुहाने लैण्ड और पश्चिम भारतीय द्वीपपुञ्जके सेएट-टमास के पास, मछलीके व्यवसाय के लिये प्रसिद्ध)। इत्यादि द्वीप डेन्मार्कके अधिकारमें हैं। अभी यह देश सोभिपेट शासनमें पोलैण्ड और फिन- स्पेन-मादरिद, वार्सिलोना (उत्तर पूर्व उपकूलमें); लैण्डके साथ ६८ गवर्मेण्टमें विभक्त है। यह देश बहुत लम्बा सलोमनका ( यहां विश्वविद्यालय है); सेविल (गोमा. चौड़ा है. इसी कारण स्थानभेदमें यहां शीत और ग्रीष्मादि देलकुइवार नदीके किनारे); करुणा (अटलाएिटक महा- ऋतुका तारतम्य होता है। उत्तर-महासागरके निकटवर्ती सागरका वन्दर); जिब्राल्टर (दक्षिणमें अङ्करेजाधिकृत)। भूमि तुपारले हमेशा ढकी रहती है । यूरोपके दूसरे दूसरे यहांके अधिवासियोंको स्पानियर्ड कहते है। भूमध्य- राज्योंको अपेक्षा यहांकी जनसंख्या अधिक है तथा अधि / सागरके माजर्का, मिनी, इभिका आदि द्वीप स्वेनके वासी अपेक्षाकृत असभ्य है। रूषियाके सम्राटको "जार" | अधिकारमें हैं। (सीजर शब्दका अपभ्रंश ) कहते हैं। अव रूसदेशमें | विदेशीय अधिकार। साधारणतन्त्र प्रचलित है । रूसियाका मध्य भाग और प्रशान्त महासागरमें-कारोलाइन, सुलु इत्यादि । दक्षिण-पश्विम भाग उरा है। १८७८ ई में वार्लिन | अफ्रिकामें केनारो-द्वोपपुल, फर्णन्दापो, आनौवन, सान- नगरको सन्धिके अनुसार वासाराविया प्रदेश रूसियाके | जुआन इत्यादि । अमेरिकामे पत्तोरिका। अधिकारमें आया है। प्रधान नगर किशिनेफ है। पिरेनिज पर्वतको आन्दोरा नामक छोटा प्रदेश स्पेन