सामग्री पर जाएँ

विकिस्रोत:हटाने की नीति

विकिस्रोत से
(विकिस्रोत:हटाना नीति से अनुप्रेषित)
हटाना
    स्क्रिप्ट त्रुटि: "interprojetPart" फंक्शन मौजूद नहीं है।

यह पृष्ठ विकिस्रोत पर पृष्ठ हटाने से संबंधित नीतियाँ एवं सूचनाओं को परिभाषित करता है। यद्यपि कोई भी विकिस्रोत के पृष्ठों को रिक्त कर सकता है किंतु वह पृष्ठ फिर भी बना रहता है तथा उसके इतिहास के द्वारा पृष्ठ की सामग्री देखी जा सकती है। केवल प्रबंधक ही विकिस्रोत के पृष्ठों को हटा सकते हैं। हटाने के बाद पृष्ठ के पुराने अवतरण केवल प्रबंधकों द्वारा ही देखे जा सकते हैं। ध्यान दें कि विकिस्रोत हटाए पृष्ठों के पुराने अवतरणों का बैकअप नहीं रखता है तथा गंभीर सरवर क्षति में हमेशा के लिए मिट सकते हैं।

शीघ्र हटाना

[सम्पादन]
लघुपथ:
विकिस्रोत:CSD

निम्नलिखित स्थितियों में प्रबंधकों द्वारा पृष्ठों को शीघ्र हटाया जा सकता है:

  1. स्रोतहीन पृष्ठ- विकिस्रोत पर मुखपृष्ठ को छोड़कर बिना स्रोत वाले पृष्ठ मुख्य नाम स्थान पर नहीं बनाए जा सकते हैं। ऐसे पृष्ठ शीघ्र हटा दिये जाने चाहिए।
  2. अर्थहीन सामग्री या इतिहास वाले पृष्ठ- इसके अंतर्गत बर्बरता या बेकार के बनाए गए पृष्ठ आते हैं जिन्हें विकिस्रोत पर बनाना निर्रथक है। इसके अंतर्गत प्रयोग के लिए बनाए जाने वाले पृष्ठ भी आते हैं जैसे कचतप या मेरा नाम आदि शीर्षकों से बने पृष्ठ।
  3. हटाए पृष्ठ- पहले से मिटा दिए गए पृष्ठ को दुबारा बनाए जाने पर भी उसे शीघ्र मिटा दिया जाना चाहिए।
  4. प्रतिबंधित योगदानकर्ताओं के पृष्ठ- प्रतिबंधित या अवरोधित सदस्यों द्वारा प्रतिबंधित या अवरोधित किए जाने के बाद बनाए जाने वाले पृष्ठों को शीघ्र हटाया जा सकता है। उनके अच्छे योगदान को रहने भी दिया जा सकता है।
  5. प्रतिलिपि पृष्ठ- दो समान सामग्रियों के पृष्ठों को जिनमें कोई उल्लेखनीय अंतर न हो-को शीघ्र हटाया जा सकता है। एक ही पुस्तक के अलग-अलग संस्करणों के लिए बने पृष्ठ इस श्रेणी में नहीं आते हैं।
  6. विकिस्रोत योग्य नहीं- इसके अंतर्गत बिना स्रोत के पुस्तक विवरण वाले या प्रचार वाले पृष्ठ आते हैं जिन्हें शीघ्र हटा देना चाहिए।
  7. मुद्राधिकार उल्लंघन- मुद्राधिकार उल्लंघन वाले पृष्ठ शीघ्र हटा दिये जाने चाहिए। इसके अंतर्गत मुद्राधिकार का स्पष्ट उल्लंघन सिद्ध होने वाले पृष्ठ आते हैं। इसके अंतर्गत वे पृष्ठ भी आ सकते हैं जिन्हें पहले भी मुद्राधिकार उल्लंघन के कारण हटाया गया हो। इसके अंतर्गत वे लेखक पृष्ठ भी आते हैं जिनकी एक भी पुस्तक मुद्राधिकार मुक्त न हो।
  8. लेखक अनुरोध- पृष्ठ निर्माता द्वारा अनुरोध करने पर भी पृष्ठ हटाया जाना चाहिए यदि यह अनुरोध बुरी नियत से नहीं किया गया हो और पृष्ठ की सामग्री विकिस्रोत के उपयुक्त न हो।

प्रबंधकीय एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों के लिए हटाना

[सम्पादन]
  1. निर्यात- लेख, चित्र या फाइल को किसी अन्य विकि परियोजनाओं पर निर्यातित करने या कॉमन्स पर अपलोड करने पर या ऐसा करने के लिए उसे हटाया जा सकता है किंतु ऐसी स्थिति में उसमें मूल योगदानकर्ताओं का उल्लेख शामिल रहना चाहिए।
  2. अनुल्लेखनीय- वे फाइलें या सामग्री-जो उल्लेखनीय न हों-वे हटाई जा सकती हैं। अनुल्लेखनीय का अर्थ है जिनका किसी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं, वेबसाइटों आदि प्रामाणिक स्रोतों पर उल्लेख न हुआ हो।
  3. बिना लेखक सूचना वाले पृष्ठ- बिना लेखक की सूचना वाले पृष्ठ को हटाया जा सकता है यदि लेखक के बारे में सूचना खोजने की पर्याप्त कोशिश की गई हो तथा पृष्ठ निर्माता से संपर्क कर लिया गया हो। ध्यान दें कि इसके अंतर्गत अज्ञात लेखक वाली पुस्तकें नहीं आती हैं।
  4. प्रबंधन प्रक्रिया- प्रबंधक या सदस्य पृष्ठ स्थानांतरित करने या इतिहास विलोपित करने की प्रक्रिया में पृष्ठ हटा सकते हैं बशर्ते कि हटाना विवादित न हो।
  5. अनावश्यक पुनर्निर्देश- बिना लेख वाले पृष्ठों के पुनर्निर्देश कभी भी हटाए जा सकते हैं। अनावश्यक पुनर्निर्देशों को भी हटाया जा सकता है। अनावश्यक में गैर हिंदी भाषा में बने पुनर्निर्देश तथा वर्तनी भिन्नता या अशुद्धियों वाले पुनर्निर्देश तथा पृष्ठ स्थानांतरण के दौरान छूटे रह गए गलत नाम वाले पुनर्निर्देश आते हैं। इसके अंतर्गत गलत पृष्ठ पर पहुंचाने वाले पुनर्निर्देश भी आते हैं।
  6. अनाथ वार्ता पृष्ठ- हटाए जा चुके पृष्ठों के वार्ता पृष्ठ को हटाया जा सकता है।

वापस लाना

[सम्पादन]
विकिस्रोत:वापसी प्रस्ताव पर हटाए पृष्ठ को वापस लाने के लिए वापस लाने के पक्ष में तर्क देकर अनुरोध किया जा सकता है।