सामग्री पर जाएँ

अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/इराक

विकिस्रोत से
अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश
रामनारायण यादवेंदु

पृष्ठ ५८ से – ५९ तक

 

इराक--यह अरब राज्य है। दूसरे अनेक देशों की तरह अँगरेज़ो ने इसका नाम मेसोपोटामिया रख दिया है। इसका क्षेत्रफल १,१६,००० वर्गमील तथा जनसंख्या ३५,००,००० है। इसकी राजधानी बग़दाद है। विगत युद्ध से पूर्व इराक़ तुर्क-सल्तनत का एक सूबा था, और उसके बाद से इराक़ ब्रिटिश संरक्षण में एक शासनादेश द्वारा शासित राज्य (Mandatory State) है।

मक्का के बादशाह हुसैन के पुत्र अमीर फैजल को सन् १९२१ में इराक़ का बादशाह बनाया गया। सन् १९२४ में विधान-निर्मात्री-परिषद् ने नया शासन-विधान बनाया। इराक़ मे मर्यादित एकतंत्र शासन है। उत्तरदायी शासन तथा एक पार्लमेंट है। बागशाह फैज़ल का सन् १९३० में देहान्त हो गया। उसका पुत्र गाज़ी गद्दी पर बैठा। १४ दिसम्बर १९२७ को शासनादेश (Mandate) समाप्त होगया, तब ब्रिटेन ने इराक़ की पूर्ण स्वाधीनता स्वीकार कर ली। यह राष्ट्रसंघ का सदस्य भी हो गया। यद्यपि इराक़ स्वतंत्र देश है, तथापि ब्रिटेन का उस पर प्रभाव है। इराक़ की पुलिस मे अँगरेज अधिकारी हैं। एक अँगरेजी फौजी मिशन भी वहाँ है तथा इराक में कई स्थानों पर शाही हवाई सेना के अड्डे भी है। यहाँ मोसल और खानाक़िन में तेल के कई कुऍ हैं। इन पर डचो तथा अँगरेज़ो का अधिकार है। ४ अप्रेल १९३९ को बादशाह ग़ाज़ी का देहान्त हो गया। इसके बाद बादशाह फैज़ल द्वितीय (जो २ मई १९३५ को पैदा हुआ था) गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित किया गया। वर्त्तमान युद्ध मे इराक़ ब्रिटेन के पक्ष में है।

जब यूनान पर नाज़ियों का अधिकार हो गया तब मव्य-पूर्व के लिए खतरा बढ गया। विशेषतः मुस्लिम राष्ट्रों की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई।
फलतः अँगरेज़ो ने, मुस्लिम रष्ट्रों के साथ, यातायात के मार्ग को खुला रखने के लिए, १७ अप्रेल १९४१ को, कुछ भारतीय सेनाऍ बसरा में भेजी।

इसके कुछ दिनों बाद ही इराक़ में क्रन्ती हो गई। रशीदअली ने सेना की सहायता से नई सरकार कायम कर ली। जब अँगरेज़ो ने बसरा(इराक़) में अपनी और कुछ फौजे सुरक्षा के लिए भेजनी चाही तो रशीदअली ने आपत्ती की। बहुत प्रयत्न करने पर भी ब्रिटेन के साथ समभौता न हो सका। २ मई १९४१ को इराक़ की सेना ने इराक़-स्थित अँगरेज़ी हवाई अड्डे हब्बानिया पर गोले बरसाये और इस तरह युद्ध शुरू होगया। नाज़ी सेना ने गुप्त रूप से रशीदअली को सहायता दी। मार्शल पेताॅ ने जर्मनी को सीरिया के हवाई अड्डो का उपयोग करने की आज्ञा दे दी। नाज़ी वायुयान रशीद अली की सहायता के लिए सिरीया मे उतरने लगे। परन्तु, बीच मे क्रीट का युद्ध आरम्भ हो जाने से नाज़ी, रशीदअली को सहायता न पहुँचा सके। ८ मई को रशीदअली बग़-

दाद छोड़कर भाग गया। २३ मई १९४१ को इराक़ के भूतपूर्व रीजेट अमीर अब्दुल्ला इराक़ मे लौट आये। ३१ मई १९४१ को ब्रिटेन तथा इराक़ मे संधि हो गई। पुरानी सरकार फिर स्थापित हो गई। बादशाह फैज़ल द्वितीय अभी बालक है, किन्तु ब्रिटेन के शासनादेश और रशीदअली द्वारा उठाये गये उपद्रव तथा नाज़ियो की पिछली विफलता के कारण इस समय इराक़ मे शान्ति और व्यवस्था है। किन्तु युद्ध की वर्तमान गति को देखते हुए आज यह कहना कठिन है कि क्या होगा।