अंतर्राष्ट्रीय ज्ञानकोश/एकच्छत्र शासन
दिखावट
ए
एकच्छत्र शासन--एक व्यक्ति का शासन। इस शासन-प्रणाली के अन्तर्गत प्रजा को शासन-प्रबध में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होता। न प्रजा को मताधिकार ही होता है। एकच्छत्र शासन का सबसे उत्तम उदाहरण भारत की देशी रियासते हैं। एकच्छत्र शासन स्वेच्छाचारी होता है, परन्तु वह लोकमंगलकारी भी हो सकता है।